किसनपुर : कोसी के जल स्तर में हुई वृद्धि के कारण प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तटबंध के भीतर बसे कई गांवों में कोसी का पानी प्रवेश कर गया है. जल स्तर में जारी बढ़ोतरी से कोसी प्रभावित लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.
वहीं लोगों के खेतों में लगी फसल के बाद उनके आशियाने भी नदी के आगोश में समाने लगे हैं. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र स्थित एकडारा गांव के 08 परिवारों के घर कोसी में समा चुके हैं.
जल स्तर बढ़ने की वजह से गांव के लोग ऊंचे स्थानों की ओर कूच करने लगे हैं. पानी का दबाव बढ़ने से लोगों में अफरा -तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है. अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल एवं अंचल निरीक्षक दशरथ मरैया ने प्रभावित गांव का दौरा कर राजस्व कर्मचारी को पीड़ितों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, जिले में बीते दो दिनों से हुई भारी बारिश व नेपाल स्थित कोसी के जल ग्रहण क्षेत्र में जारी बारिश के कारण कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. बढ़ते जल स्तर के कारण एक दिन पूर्व वीरपुर बराज से कोसी का सर्वाधिक जल स्नव 01 लाख 93 हजार 930 क्यूसेक दर्ज किया गया. हालांकि गुरुवार को जल स्तर में थोड़ी कमी आयी है. बावजूद बराज का डिस्चार्ज 01 लाख 84 हजार 520 क्यूसेक दर्ज किया गया है. कोसी में आये उफान के कारण तटबंध व स्पर के कई बिंदुओं पर नदी का दबाव बढ़ गया है. हालांकि जल संसाधन विभाग इस दिशा में पूरी चौकसी बरत रहा है. साथ ही संवेदनशील बिंदुओं पर आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.
तटबंध के कई बिंदुओं पर बढ़ा दबाव :
कोसी नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि की वजह से पूर्वी कोसी तटबंध के कई स्थानों पर पानी का दबाव बढ़ गया है. जिसमें पूर्वी तटबंध का 10.90, 16.98, 17.25, 21.60 एवं 23.32 किलो मीटर शामिल हैं. वहीं 20.50 किलो मीटर स्थित तटबंध में सिपेज की सूचना से आस -पास के ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया. हालांकि विभागीय कार्रवाई के बाद सिपेज को काबू कर लिया गया.
पुल्टेगौड़ा स्थित स्पर में दरार : कोसी नदी में आयी उफान के कारण नेपाल स्थित पूर्वी एफ्लॉक्स बांध के स्पर संख्या 11 पर दरार की सूचना मिली है. वहीं पूर्वी बाहोत्थान बांध के 26 किलो मीटर के समीप बैकरॉल वाटर के कारण सोल पर कटाव हो रहा है. हालांकि विभागीय चौकसी के कारण स्पर को सुरक्षित कर लिया गया है. पुल्टेगौड़ा व राजाबांस का दौरा कर लौटे मुख्य अभियंता ई प्रकाश दास ने बताया कि स्पर में दरार आयी थी. स्पर को दुरुस्त कर लिया गया है.