सिमराही : दो पत्नियों के रहते तीसरी शादी करने की नीयत से युवती को भगा कर अपने घर लाना एक युवक को महंगा पड़ गया. पहली दोनों पत्नियों की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने उक्त युवक का सिर मुंडवा कर एवं गले में जूता-चप्पल व मिट्टी का तावा (खपड़ी) लटका कर बाजार में घुमाया. इसमें आरोपित युवक के बच्चे भी शामिल थे. मामला राघोपुर थाने के गणपतगंज धोबी टोले का है. धोबी टोला के मो एहसान पूर्व में दो शादी कर चुका है.
दोनों पत्नियां साथ ही रहती हैं. दोनों से पांच संतानें भी हैं. इसके बावजूद वह पास के गांव से एक युवती को बहला-फुसला कर शादी करने की नीयत से अपने घर ले आया. इसका पहली दोनों पत्नियों व बच्चों ने इसका विरोध किया. पर, मो एहसान किसी की सुनने को तैयार नहीं था.
पत्नी एवं बच्चों ने इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों से की. इसके बाद ग्रामीणों ने भी उसे समझाने का प्रयास किया. पर, वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. बुधवार को स्थानीय लोगों ने उक्त युवक का सिर मुंडवा दिया और कालिख-चूना लगा कर उसे पूरे बाजार में घुमाया.