Advertisement
मां बोली, जलायी गयी है उसकी बेटी
राघोपुर : थाना क्षेत्र के इटवा गांव की विवाहिता गुलेशा खातून की आग लगने के बाद सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत के मामले में मृतका की मां महरूण खातून के फर्द बयान के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका की मां ने कहा है कि उनकी बेटी खाना […]
राघोपुर : थाना क्षेत्र के इटवा गांव की विवाहिता गुलेशा खातून की आग लगने के बाद सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत के मामले में मृतका की मां महरूण खातून के फर्द बयान के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका की मां ने कहा है कि उनकी बेटी खाना बनाने के दौरान जली नहीं, बल्कि पति एवं ससुराल वालों द्वारा जलायी गयी है. राघोपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मृतका के पति सफीउर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया है.
राघोपुर थाना क्षेत्र के फुलकाही निवासी महरूण खातून के अनुसार, उनकी बेटी की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी. उसे एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. अक्सर शराबी पति उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. 20 दिन पूर्व ही मारपीट के बाबत पंचायत हुई थी. 19 मई को पुत्री गुलेशा खातून फुलकाही आयी थी और 20 मई को वापस ससुराल गयी थी.
21 मई को उन्हें सूचना दी गयी कि गुलेशा की मौत आग में झुलसने से हो गयी है. उन्होंने पुत्री की हत्या कर केरोसिन तेल छिड़क कर जलाने की आशंका जतायी है. पति सफीउर रहमान सहित मुफ्ती अताउर्रहमान, तजमुल हुसैन, मो इसराइल को आरोपी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement