Advertisement
भूमि विवाद में चली गोली, एक जख्मी
सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत अमहा पंचायत के वार्ड (पांच) में रविवार को जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. गोली बारी में जख्मी हुए अमहा निवासी देव नारायण यादव के पुत्र अरविंद यादव (35) के परिजनों ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा कि अरविंद अपने खेत पर धान […]
सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत अमहा पंचायत के वार्ड (पांच) में रविवार को जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया.
गोली बारी में जख्मी हुए अमहा निवासी देव नारायण यादव के पुत्र अरविंद यादव (35) के परिजनों ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा कि अरविंद अपने खेत पर धान कटा रहा थे, तभी गांव के हीं शंभु यादव, गजेंद्र यादव सहित पांच अज्ञात बंदूकधारी ने हमला बोल दिया. इसमें एक गोली अरविंद के पैर में जा लगी. जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया.
जहां समाचार प्रेषण तक उसका उपचार जारी था. परिजनों ने बताया कि तीन बीघा जमीन को लेकर करीब एक वर्ष पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. विवाद को लेकर पूर्व में भी कई बार मार-पीट व लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसको लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष इंद्रजीत बैठा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement