10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में चार कांवरिया सहित चालक की हुई थी मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

जदिया : कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खूंट गांव से ऑटो पर सवार होकर बाबा की नगरी (देवघर) जा रहे कांवरिया का एक दल पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र दमेली के पास दुर्घटनाग्रस्त गया. जिससे मौके पर ही एक महिला कांवरिया सहित तीन कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि पूर्णिया में उपचार के दौरान ऑटो […]

जदिया : कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खूंट गांव से ऑटो पर सवार होकर बाबा की नगरी (देवघर) जा रहे कांवरिया का एक दल पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र दमेली के पास दुर्घटनाग्रस्त गया. जिससे मौके पर ही एक महिला कांवरिया सहित तीन कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि पूर्णिया में उपचार के दौरान ऑटो चालक सहित एक कांवरिया ने दम तोड़ दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन ऑटो पर सवार होकर करीब 33 कांवरियों का दल बुधवार को खूंट गांव से बाबा की नगरी देवघर जा रहा था. जैसे ही वह पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के दमेली के पास पहुंचा. वहां एक टैंकर से ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे ऑटो पर सवार कांवरिया सभी खूंट निवासी झखिया देवी(60), जगदीश सरदार (60), चंदेश्वरी यादव (60) व फूल कुमारी देवी (50) की मौत हो गयी.
इस घटना में ऑटो चालक की भी मौत हो गयी. जो मानगंज का निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो पर कुल 11 कांवरिया सवार थे. जिसमें ऑटो चालक सहित पांच कांवरियों की मौत हो गयी. जबकि घायल कांवरिया ललित मुखिया, गुलो देवी, फतेहचंद मल्लाह, बुचिया देवी, अभिषेक कुमार व खटरी देवी का उपचार चल रहा है.
चारों मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ उनके गांव में
एक साथ चार-चार शव के खुंट गांव पहुंचते पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया. चीख पुकार से पूरा गांव दहल उठा. खूंट गांव के चारों मृतकों का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके गांव में किया गया. जानकारी अनुसार तकरीबन सभी मृतक गरीब परिवार से थे. जो मजदूरी व मछली आदि बेच कर अपने परिवार का भरन-पोषण करते थे. परिवार के मुखिया व प्रमुख सदस्य की मौत से पीड़ित परिवारों में मातम छाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें