सुपौल : सुपौल से कश्मीर की दो लड़कियां बरामद की गयी हैं, जो प्यार के चक्कर में सुपौल पहुंची थी. कश्मीर पुलिस ने सुपौल पुलिस की मदद से उन दोनों को बरामद कर कोर्ट में बयान कराया है. हालांकि लड़की सुपौल में ही अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. कश्मीर के रामन जिले की दो लड़कियों को सुपौल के राधोपुर थाना ईलाके के राम विशनपुर के रहने वाले तबरेज और परवेज से कश्मीर में ही प्यार हुआ था.
Advertisement
सुपौल से कश्मीर की दो लड़कियां बरामद
सुपौल : सुपौल से कश्मीर की दो लड़कियां बरामद की गयी हैं, जो प्यार के चक्कर में सुपौल पहुंची थी. कश्मीर पुलिस ने सुपौल पुलिस की मदद से उन दोनों को बरामद कर कोर्ट में बयान कराया है. हालांकि लड़की सुपौल में ही अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. कश्मीर के रामन जिले की […]
तबरेज और परवेज दोनों सगे भाई कश्मीर में रहकर राज मिस्त्री का काम करते थे. कश्मीर में ही दो सगी बहनें सायना और नादिया से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली और सुपौल के लिए रवाना हो गये. इस बीच लड़की के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पहुंची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राधोपुर के रामविशनपुर से बरामद कर लिया गया.
इधर दोनों लड़की भी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपित भाई परवेज और तबरेज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित भाइयों का कहना है कि वे बालिग हैं और उनकी प्रेमिका सह पत्नी भी बालिग हैं, इसलिए उन्होंने कोई अपराध नहीं, की है, रजामंदी से शादी की है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि कश्मीर पुलिस द्वारा दोनों को कश्मीर ले जाया जा रहा है. मामला चूंकि कश्मीर थाने का है, इसलिए वहां की अदालत में बयान कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement