22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन ने दो बाइक चालकों को मारी ठोकर, तीन जख्मी, एक रेफर

राघोपुर : थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एनएच 106 पर मंगलवार को एक मवेशी लदी पिकअप ने दो मोटरसाइकिल को एक साथ जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जबकि अन्य दो को हल्की चोटें आयी. प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को राघोपुर मवेशी हाट से […]

राघोपुर : थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एनएच 106 पर मंगलवार को एक मवेशी लदी पिकअप ने दो मोटरसाइकिल को एक साथ जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जबकि अन्य दो को हल्की चोटें आयी.

प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को राघोपुर मवेशी हाट से एक व्यापारी एक दर्जन से अधिक गायों को खरीद कर एक पिकअप वैन बीआर 07 जीए 9509 पर लादकर मधुबनी जिला अन्तर्गत अररिया संग्राम ले जा रहा था.
इसी दौरान सिमराही बाजार में ऊक्त पिकअप ने दो मोटरसाइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार की पहचान रतनपुर निवासी बुचाय शर्मा के रूप में हुई जो अपनी पत्नी अनिता देवी एवं एक साल की उनकी पोती के साथ अपने मोटरसाइकिल बीआर 50 एल 9849 से किसी काम से महेशपुर जा रहे थे.
साथ ही एक अन्य बिना नंबर के टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सायत निवासी दो व्यक्ति शिव कुमार एवं सुनील कुमार दैनिक मजदूरी करने सिमराही आये हुए थे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही राघोपुर पुलिस को इस घटना की सूचना देकर मवेशी लदा पिकअप एवं पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं अस्पताल परिसर में डॉक्टरों ने सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया. लेकिन एक महिला अनिता देवी की हालत अधिक खराब रहने के कारण उन्हें रेफर करने की तैयारी की जा रही थी.
वाहन चालक लालू कुमार ने थाना परिसर में बताया कि सभी गायों को अररिया संग्राम ले जाया जा रहा था. बताया कि सभी गायों को अररिया संग्राम निवास मो गिलानी ने राघोपुर मवेशी हाट में खरीदा. जिसे वे सिर्फ पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
वहीं एक्सीडेंट के बाद गायों की तस्करी का अंदेशा होने पर बाजार के दर्जनों युवकों ने गाड़ी को घेर लिया. जिसके बाद युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण वाहन चालक को भी आक्रोशित लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा. जिसके बाद कुछ गणमान्य लोगों ने बीच बचाव कर चालक एवं गाय लदे वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले के बाबत एएसपी रामानंद कौशल ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. आसपास कहीं मवेशी फाटक की सुविधा नहीं रहने के कारण थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि तत्काल राघोपुर मवेशी हाट में चौकीदार के सुरक्षा में रखा जाय. बाद में इसे अररिया फाटक भेज दिया जाएगा. साथ ही दोषियों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं थानाध्यक्ष नागेंद कुमार ने बताया कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही वाहन को भी जप्त कर लिया गया है. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें