सुपौल : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कोसी का कहर अब भी जारी है. सोमवार को कोसी के जलस्राव में थोड़ी कमी आयी. लेकिन तटबंध के भीतर पानी का फैलाव लगातार जारी है. नतीजा है कि दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं जान बचाने के लिये लोग ऊंचे स्थानों की ओर लगातार पलायन कर रहे हैं. सदर प्रखंड समेत किसनपुर, सरायगढ़-भपटियाही, मरौना, निर्मली एवं बसंतपुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ की तबाही मची हुई है. हजारों लोग तटबंध व उंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं.
Advertisement
विकराल होती जा रही कोसी पीड़ितों की समस्या, ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे लोग
सुपौल : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कोसी का कहर अब भी जारी है. सोमवार को कोसी के जलस्राव में थोड़ी कमी आयी. लेकिन तटबंध के भीतर पानी का फैलाव लगातार जारी है. नतीजा है कि दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं जान बचाने के लिये लोग ऊंचे स्थानों की ओर लगातार […]
घरबार छोड़ कर खुले आकाश के नीचे जीवन-बसर कर रहे लोगों के समक्ष भोजन, पानी, दवा, पशुचारा आदि की व्यापक समस्या बनी हुई है. वहीं प्रभावित क्षेत्र में नाव की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को सुरक्षित निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. निर्मली नगर में रिंग बांध से रिस रहा पानी समस्या का कारण बना हुआ है.
लगातार पानी के रिसाव से नगर में भीषण जल जमाव की समस्या बढ़ती जा रही है. व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. वहीं लोगों को आवागमन की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. इस बीच किसनपुर प्रखंड अंतर्गत कटहारा कदमपुर पंचायत स्थित खखई गांव में नदी पार करने के दौरान डूबने से एक बालिका की मौत हो गयी. वहीं बाढ़ पीड़ितों को अपेक्षित राहत नहीं मिलने से उनके बीच हाहाकार मचा हुआ है.
हालांकि प्रशासन द्वारा राहत कार्य प्रारंभ करने का दावा किया गया है. बताया गया कि आपदा विभाग द्वारा पीड़ितों के लिये 10 राहत शिविर खोली गयी है. विभाग के अनुसार कुल 35 पंचायत के करीब 91 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में कुल 242 नाव की व्यवस्था की गयी है.
एनडीआरएफ एवं प्रशिक्षित स्वयं सेवकों द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. इस बीच सोमवार को कोसी मइया का मिजाज कुछ नरम दिखा. अपराह्न 04 बजे वीरपुर बराज पर कोसी का डिस्चार्ज 01 लाख 61 हजार 165 दर्ज किया गया. जो घटने के क्रम में है. वहीं नेपाल स्थित बराह क्षेत्र का डिस्चार्ज 01 लाख 10 हजार 200 क्यूसेक मापा गया. जो बढ़ने का संकेत दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement