करजाईन : सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित गंतव्या 2019 टेक्निकल फेस्टिवल के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया. मालूम हो कि 23 अप्रैल को महाविद्यालय में प्राचार्य के नेतृत्व में गंतव्या टेक फेस्ट का आयोजन किया गया था. जिसके आयोजक गुलशन कुमार शर्मा और रामकृष्ण पाठक, सलाहकार राहुल रईस यादव थे. इस टेकफेस्ट का ब्रांच कोऑर्डिनेटर ई मनी सुभाष, ई अजीत कुमार एवं ई सौरभ कुमार थे.
Advertisement
टेक्निकल फेस्टिवल में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले को किया पुरस्कृत
करजाईन : सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित गंतव्या 2019 टेक्निकल फेस्टिवल के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया. मालूम हो कि 23 अप्रैल को महाविद्यालय में प्राचार्य के नेतृत्व में गंतव्या टेक फेस्ट का आयोजन किया गया था. जिसके आयोजक गुलशन कुमार शर्मा और रामकृष्ण पाठक, सलाहकार राहुल रईस यादव थे. इस […]
टेक्निकल इवेंट्स में ट्रस ब्रिज, मॉडल ऑफ बिल्डिंग, फायर अलार्म, जेनरेटर व विद्युत परिपथ के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैडमिंटन, महेंदी और म्यूजिक चेयर जैसे अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी थी. इसमें ट्रर्स ब्रिज का विनर स्टार इंडस्ट्री ग्रुप में रिषभ कुमार और आयुष पांडे साथ थे. साथ ही दूसरे और तीसरे नंबर पर सत्या ग्रुप और आर्या ग्रुप रहे. इसका कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार थे. मोडल ऑफ बिल्डिंग में प्रथम स्थान सत्या ग्रुप के सुमित, सत्यम और राजू थे.
दूसरे और तीसरे नंबर पर स्टार इंडस्ट्री और आर्या ग्रुप रहे. इसमें इरफान खान, शिवरतन कुमार शामिल थे और इसका कोऑर्डिनेटर गौतम कुमार थे. फायर अलार्म में प्रथम स्थान जया, शिवप्रिया, रूबी और सिंधु के ग्रुप ने हासिल किया. जबकि दूसरे स्थान पर सुधा, निकिता, हर्षित, और विकास का ग्रुप रहा. इस ग्रुप के कोऑर्डिनेटर ज्ञान प्रकाश थे. जेनरेटर में प्रथम स्थान पर शिवम, कृष्णकांत और शशिभूषण की टीम रही. वहीं दूसरे और तीसरे नम्बर पर मनीष, सत्यम और मोनू, प्रदीप ने हासिल किया.
इसका कोऑर्डिनेटर रहमत खान थे. विद्युत परिपथ में प्रथम स्थान दिलीप व कुंदन ने हासिल किया. इसका कोऑर्डिनेटर अजित कुमार थे. बैडमिंटन में अनुराधा और आदित्य राज विजेता रहे. क्विज प्रतियोगिता में विकास कुमार और मयूजिक चेयर में अनुराधा कुमारी, सत्यम कुमार और मनीष कुमार ने जीत दर्ज की. मेंहदी प्रतियोगिता में रूबी, शोभा, अंशु और सुधा कुमारी ने सफलता हासिल की. अंताकछरी में रिचा एवं तिरुपति अव्वल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement