त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लालपट्टी में अपने सगे दादा पर शराब के नशे में धारदार तलवार व खंती से प्रहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत पोती ने अपने दादा के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है.
दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसके दादा शराब के नशे में अक्सर उसे परेशान करते थे. मंगलवार की संध्या उसने उस पर हमला कर दिया.
जिससे वह जख्मी हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़िता के दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
