– अररिया के रानीगंज से बरामद किया गया ट्रैक्टर – नौ जनवरी की रात मल्हनी से चोरी हुआ धान लदा ट्रैक्टर सुपौल. सदर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए चोरी गयी ट्रैक्टर, धान और तीन मोबाइल फोन बरामद कर किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित सदर थाना क्षेत्र के मल्हनी वार्ड नंबर 02 निवासी सुबोध चौधरी ने 10 जनवरी 2026 को सुपौल थाना में एक लिखित आवेदन देकर बताया था कि उनका ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 50 जीए 7118), जिस पर धान लदा हुआ था, 09 जनवरी 2026 की रात उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. थाना में दर्ज हुआ मामला इस शिकायत के आधार पर सुपौल थाना कांड दर्ज की गई. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला अंकित कर त्वरित रूप से अनुसंधान प्रारंभ किया. पुलिस ने मानवीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम में 16 जनवरी 2026 को अररिया जिले के रानीगंज क्षेत्र से चोरी गयी ट्रैक्टर, धान तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. ताकि चोरी से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित गिरोह का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों ने सुपौल पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी परेशान था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उन्हें राहत मिली है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

