15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार किशोर की मौत

इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

वीरपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 पर हुए सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान रतनपुर पंचायत के ढेना वार्ड संख्या 06 निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, प्रिंस कुमार सिंह रतनपुर नया बाजार स्थित अपनी कपड़े की दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान सिमराही की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रिंस सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में घायल किशोर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रिंस को मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार नशे की हालत में थे. दोनों बाइक सवारों को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाइक चालक की पहचान अमोल कुमार, निवासी दुर्गापुर वार्ड संख्या 10, थाना राघोपुर के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel