कुल 336 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने की बरामद
गिरफ्तार कारोबारी को पुलिस ने भेज दिया जेल
पिपरा : थाना क्षेत्र के अमहा एनएच 106 दुखहरण बजरंगबली मंदिर के समीप पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान 336 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एनएच 106 बजरंगबली मंदिर के समीप लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति झाड़ी से शराब निकाल रहा था. जिसे गिरफ्तार किया गया. वहीं झाड़ी से विदेशी शराब अफसर च्वाईस 180 एमएल की 336 बोतल बरामद की गयी, जो सात कार्टून में बंद था.
जिसे थाना लाया गया है. हिरासत में लिये गये व्यक्ति अमहा वार्ड नंबर 10 निवासी हनुमान साह के पुत्र सुरेश कुमार है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
