21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूता की मौत पर किया हंगामा

आक्रोश. एपीएचसी की नर्स पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप एपीएचसी में मंगलवार को इलाज के दौरान प्रसता की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये. नर्स पर प्रसूता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि परिजन का आक्रोश देख मौके से नर्स फरार हो […]

आक्रोश. एपीएचसी की नर्स पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

एपीएचसी में मंगलवार को इलाज के दौरान प्रसता की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये. नर्स पर प्रसूता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि परिजन का आक्रोश देख मौके से नर्स फरार हो गयी.
सुपौल : सदर प्रखंड के लौकहा अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को इलाज के दौरान प्रसूता के मौत हो गयी. परिजनों ने नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एपीएचसी में हंगामा किया.
हालांकि परिजन को भड़कते देख मौके से नर्स फरार हो गयी. मौत के बाद मृतका के ससुराल व मायके में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि सदर प्रखंड क्षेत्र के अमहा वार्ड नंबर 08 के उमेश यादव की पुत्री की शादी मोहनिया में एक वर्ष पूर्व हुई थी. 21 वर्षीय पूजा कुमारी को सोमवार की मध्य रात्रि प्रसव के लिए गांव के ही आशा कार्यकर्ता के साथ लौकहा उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. परिजनों का आरोप है कि बच्चे को जन्म देने के बाद सब कुछ ठीक ठाक था,
लेकिन डयूटी पर तैनात एएनएम बेबी कुमारी व उषा कुमारी ने बताया कि आप लोग पेसेंट को लेकर सुबह में घर जा सकते हैं. उसके बाद परिजन भी सो गये. कुछ देर बाद नर्स बेबी कुमारी आयी और परिजनों को कहा कि मरीज की हालत बहुत खराब है, आप लोग इसे सदर अस्पताल ले जाइये. वहीं परिजन ये समझ कर प्रसूता पूजा को एंबुलेंस में रखा कि वह बेहोश है, जबकि सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जब मरीज की जांच की तो बताया कि इसकी मौत काफी पहले हो गयी है.
परिजनों को इस बात की जानकारी मिलते ही गुस्सा भड़क उठा और शव को लेकर लौकहा एपीएचसी पहुंच गये और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि समय पर इलाज नहीं किया गया और न दवा दी गयी. इससे प्रसूता की मौत हुई है. मौत के बाद मृतका के मायके व ससुराल में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं इस मामले में नर्स बेबी कुमारी व उषा कुमारी ने बताया कि पेसेंट को खून की बहुत कमी थी, लेकिन जब पेसेंट अस्पताल पहुचीं तुरंत बाद ही प्रसव हो गया. इसके बाद सब कुछ ठीक ठाक था लेकिन अचानक पेसेंट की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीके प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें