सुपौल : सरकार संविदाकर्मी, चयनित कर्मी, नियोजित कर्मी, योजना आधारित कर्मी, अल्पकालीन कर्मी, सेवा प्रदायी कर्मी का राग अलापकर लाखों युवाओं के भविष्य के सपनों को चकनाचुर करने पर तुली है. सेवा स्थायी करने की अनुशंसा देने को लेकर गठित पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता वाले उच्च स्तरीय समिति का रिपोर्ट भी सरकार की टोकरी में धूल फांक रही है.
उक्त बातें जिला कृषि कार्यालय के समक्ष आयोजित अधिकार सत्याग्रह को संबोधित करते हुए बुधवार को बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कही. अधिकार सत्याग्रह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह उर्फ निक्कू ने की. सत्याग्रह में आसिफ इकवाल, संजय कुमार, पप्पू कुमार, सुशील कुमार, मुकेष कुमार सिंह, उमाकांत कामत, हिमांषु कुमार, पवन कुमार, ललित यावद, अशोक कुमार, सोनू कुमार, मो जफ्फर आलम, संजीव कुमार, रामफल राम, राजेश कुमार, नद्दीम, हरेकृष्ण, बिनोद आदि शामिल थे.