13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IAS की राह छोड़, पिता के अधूरे ख्वाब को किया पूरा, पढ़िए बिहार के लाल की सफलता की अनोखी कहानी

Success Story: बिहार के पूर्णिया जिले के अमेय श्रेष्ठ की कहानी एक ऐसी मिसाल है, जो न केवल मेहनत और समर्पण की ताकत को दर्शाती है. बल्कि यह भी बताती है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी-कभी हमें अपने रास्ते बदलने पड़ते हैं. अमेय ने IAS बनने का सपना छोड़ा और अपने पिता के अधूरे ख्वाब को साकार करने की राह अपनाई.

Success Story: बिहार की मिट्टी में प्रतिभा और मेहनत का संगम सदियों से देखा जाता रहा है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूर्णिया जिले के अमेय श्रेष्ठ ने अपने संघर्ष और संकल्प से न केवल अपने पिता का सपना पूरा किया, बल्कि हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन गए. 23 साल की उम्र में, पहले ही प्रयास में, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर उन्होंने इतिहास रच दिया.

अमेय ने मई 2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में 600 में से 407 अंक प्राप्त किए और यह साबित कर दिया कि यदि मेहनत और दृढ़ निश्चय हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं.

जब पिता का सपना बना जीवन का लक्ष्य

अमेय के पिता अमर वर्मा कभी खुद भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया. हालांकि, उन्होंने यह संकल्प लिया कि उनका बेटा उनके सपने को जरूर साकार करेगा. अमेय ने भी इस सपने को अपनी प्राथमिकता बनाई और दिन-रात मेहनत कर सीए की कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की.

साइंस स्ट्रीम से कॉमर्स तक: एक साहसिक फैसला

अमेय की शुरुआती शिक्षा पूर्णिया जिले के सेंटिल पब्लिक स्कूल में हुई. बाद में उन्होंने बिजेंद्र पब्लिक स्कूल से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) के साथ 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की. वे शुरू में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाना चाहते थे और उनकी मां भी यही चाहती थीं. लेकिन जब उन्हें अहसास हुआ कि उनके पिता की सबसे बड़ी ख्वाहिश उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में देखने की है तो उन्होंने अपने करियर का रुख बदल दिया.

कॉमर्स बैकग्राउंड न होने के कारण यह सफर उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. परिवार में कोई भी सीए नहीं था, इसलिए उन्हें हर कदम पर खुद ही रास्ता बनाना पड़ा. लेकिन अमेय ने हार नहीं मानी और अनुशासन व मेहनत के दम पर इस चुनौती को अवसर में बदल दिया.

त्याग, समर्पण और अनुशासन बना सफलता की कुंजी

चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तैयारी आसान नहीं होती. यह परीक्षा अपने कठिन स्तर और कम पास प्रतिशत के लिए जानी जाती है. लेकिन अमेय ने हर दिन अनुशासन के साथ पढ़ाई की, डिस्ट्रैक्शन से दूर रहे और स्टडी मटेरियल को पूरी निष्ठा से पढ़ा. उन्होंने कई सामाजिक समारोहों में जाना भी छोड़ दिया, ताकि उनका ध्यान लक्ष्य से न भटके. अमेय का मानना है कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास सबसे जरूरी है.

Also Read: बिहार के एक ऐसे गणितज्ञ की कहानी, जिनके लिए बदले गए विश्वविद्यालय के नियम, NASA भी था जिनका मुरीद

बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा

अमेय श्रेष्ठ की यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं है, बल्कि यह त्याग, संघर्ष और संकल्प की गाथा है. उन्होंने दिखाया कि सपने सिर्फ देखे ही नहीं जाते, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है. उनकी इस उपलब्धि से बिहार के युवाओं को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो सोचते हैं कि बड़े सपने केवल बड़े शहरों से आते हैं. अमेय ने साबित किया कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो और सही मार्गदर्शन मिले, तो बिहार के छोटे गांवों से भी बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel