22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की गयी जान

सीवान जंक्शन के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर ट्रेन की चपेट बनाने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना शनिवार की देर रात्रि माल गोदाम के समीप हुई जहां 70 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. शव की पहचान नहीं हो पाई हैं. वहीं दूसरी तरफ आंदर ढाला के समीप रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी निवासी राकेश मिश्रा के रूप में की गई.

प्रतिमिधि सीवान. सीवान जंक्शन के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर ट्रेन की चपेट बनाने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना शनिवार की देर रात्रि माल गोदाम के समीप हुई जहां 70 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. शव की पहचान नहीं हो पाई हैं. वहीं दूसरी तरफ आंदर ढाला के समीप रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी निवासी राकेश मिश्रा के रूप में की गई. जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दो शव बरामद किया गया था जहां एक शव परिजनों को सौंप दी गई है. वहीं दूसरी शव की पहचान की जा रही है. बोलेरो ने मारी टक्कर, पति-पत्नी और पुत्र घायल सिसवन. थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान स्टेट हाइवे पर घुरघाट गांव के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार सभी बुरी तरह घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद महिला की नाजुक स्थिति देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया गया कि कचनार गांव निवासी कौशल किशोर वर्मा उनकी पत्नी अनीता देवी व सात वर्षीय पुत्र वैभव कुमार बाइक पर सवार होकर चैनपुर से अपने घर कचनार जा रहे थे. इसी दौरान घुरघाट के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक बोलेरो ने टक्कर मार फरार हो गया. जिससे अनीता देवी को गहरी चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel