प्रतिनिधि ,बड़हरिया. सोमवार की रात ई बारिश के बारिश के बाद जामो चौक का ब्लॉक मोड़ व बीआरसी गेट के सामने जलजमाव हो गया है. प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित बीआरसी गेट के सामने हुए जल जमाव से आम यात्रियों, विद्यार्थियों, दुकानदारों के साथ ही शिक्षक-अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे तो इस रोड में नाले की बेतरतीब व्यवस्था से हल्की बारिश में भी जामो रोड कीचड़मय हो जाता है. इसकी मुख्य वजह सड़क से बहुत ऊपर नाला का निर्माण बतायी जाती है. यह सड़क ही नाले में तब्दील हो जाती है. इसका सबसेे दुष्प्रभाव राहगीरों, हाइ स्कूल बड़हरिया सहित विभिन्न कोचिंग व प्राइवेट स्कूल आने-जाने वालेे छात्र-छात्राओं व नूराछपराा के ग्रामीणों के आवागमन पर पड़ता है. बताया जाता है कि जलनिकासी के परंपरागत मार्ग भर दिया गया है व बगल में बना नाला अधिक ऊंचाई पर है. पानी सूखने के बाद कीचड़ में तब्दील हो जाता है. सामाजिक कार्यकर्ता शंकर यादव कहते हैं कि इस मार्ग में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.इसलिए वर्षा का पानी सड़क पर लग जाता है. इससे पहले जलभराव की हालत उत्पन्न हो जाती है व बारिश के बाद में सप्ताह भर बीआरसी आने-जाने वाले शिक्षकों, पदाधिकारियों, दुकानदारों व राहगीरों को कीचड़ का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है