प्रतिनिधि,सीवान.नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद सीवान जंक्शन पर क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था रविवार को 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आने के दौरान नहीं दिखी.सामान्य यात्रियों के साथ कुंभ स्नान करने जानेवाले तीर्थ यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर थी.रात्रि वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को पकड़ने के लिए तीर्थ यात्रियों का सीवान जंक्शन पर आना शुरू हो गया था. वैशाली ट्रेन के आते ही ट्रेन में चढ़ने लगे.सामान्य बोगी के साथ एसी बोगी में भी चढ़ने के दौरान यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण यात्री आपस में धक्का मुक्की करते नजर आए.इस दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक डंडे वाला सिपाही भी कहीं पर नजर नहीं आया.ट्रेन में पार्सल लोड किए जाने के कारण ट्रेन का ठहराव अधिक होने के कारण यात्रियों को कोई विशेष परेशानी नहीं हुई. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ स्टाफ कुंभ मेला में किये गये हैं तैनात बताया जाता है कि आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक सहित सात एवं एसआइबी के एक पदाधिकारी की ड्यूटी कुंभ मेला में लगा दी गई है.थावे के निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सीवान आरपीएफ पोस्ट का कार्य देख रहें है.पदाधिकारियों का कहना है कि जीआरपी की मदद से क्राउड मैनेजमेंट किया जा रहा है. यात्रियों को नहीं मिल रही है कुंभ स्पेशल ट्रेनों की जानकारी सीवान जंक्शन के पूछताछ काउंटर से तीर्थ यात्रियों के साथ सामान्य यात्रियों को सही जानकारी नहीं मिलने से परेशानी हो रही है तथा बेवजह तीर्थ यात्रियों घंटों को स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहें हैं.रेल प्रशासन तीर्थ यात्रियों के लिए 05101 एवं 05102 दो स्पेशल रिंग ट्रेन को चलाया है.लेकिन दोनों ट्रेन 12 घंटे से अधिक देरी से चल रही है.पूछताछ काउंटर द्वारा इसकी सही सूचना नहीं दी जा रही. रविवार को जाने वाली दोनों स्पेशल ट्रेन झूसी से अभी खुली ही नहीं थी जबकि पूछताछ काउंटर द्वारा सही समय से रात्रि में आने की सूचना दी जा रही थी.शनिवार की रात्रि 9.55 में आनेवाली स्पेशल कुंभ स्पेशल ट्रेन रविवार की शाम तक आने की सूचना थी.इसकी जानकारी पूछताछ काउंटर द्वारा नहीं दी जा रही थी.पूछताछ काउंटर के समीप एवं अंदर अंधेरा होने के कारण यात्रियों को जानकारी लेने में परेशानी हो रही थी.मोबाइल की रोशनी में यात्री पूछताछ काउंटर के सूचना पट्ट को देख रहें थे. क्या कहते है आरपीएफ निरीक्षक जीआरपी की मदद से कुंभ स्पेशल एवं प्रयाग की तरफ जाने वाली ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट किया जा रहा है. कुंभ स्पेशल, लिच्छवी एवं गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में आज यात्रियों को चढ़ाया गया.अन्य ट्रेनों में भीड़ कम होने के कारण कम ध्यान दिया जा रहा.इस दौरान ऑन एवं ऑफ ड्यूटी के स्टॉफ की भी मदद की जाती है. देवेंद्र प्रताप, प्रभारी आरपीएफ निरीक्षक,सीवान जंक्शन पोस्ट क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक कुंभ स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक हो रही है.रविवार को आरपीएफ एवं जीआरपी की मदद से तीर्थ यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ाया गया.यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. मुकेश कुमार सिंह,स्टेशन अधीक्षक,सीवान जंक्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है