7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में 12 स्थानों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने बड़ा कदम उठाया है.उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि शहर के 12 प्रमुख जाम वाले चौराहों पर ट्रैफिक लाइट सिग्नल, संकेत स्तंभ, , लेन मार्किंग तथा पैदल यात्री क्रॉसिंग बनाया जाये. इन ग्यारह स्थलों में गोपालगंज मोड़ जे.पी. चौक,हॉस्पिटल मोड़,बबुनिया मोड़,तरवारा मोड़,हरदिया मोड़,स्टेशन मोड़,दारोगा राय कॉलेज मोड़,जैन स्वीट्स फतेहपुर , फतेहपुर अस्पताल बाइपास ,बस स्टैंड व सिसवन ढाला शामिल हैं.

प्रतिनिधि,सीवान. शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने बड़ा कदम उठाया है.उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि शहर के 12 प्रमुख जाम वाले चौराहों पर ट्रैफिक लाइट सिग्नल, संकेत स्तंभ, , लेन मार्किंग तथा पैदल यात्री क्रॉसिंग बनाया जाये. इन ग्यारह स्थलों में गोपालगंज मोड़ जे.पी. चौक,हॉस्पिटल मोड़,बबुनिया मोड़,तरवारा मोड़,हरदिया मोड़,स्टेशन मोड़,दारोगा राय कॉलेज मोड़,जैन स्वीट्स फतेहपुर , फतेहपुर अस्पताल बाइपास ,बस स्टैंड व सिसवन ढाला शामिल हैं. बताते चलें कि ये सभी 12 स्थल लंबे समय से अत्यधिक वाहनों, अतिक्रमण और अपर्याप्त ट्रैफिक प्रबंधन के कारण जाम का सामना कर रहे हैं.यहां आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता हैं. लोग जाम से कराह उठते हैं. लेकिन यदि इन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लग जाता हैं तो यातायात का प्रवाह बेहतर होगा.दुर्घटनाओं में कमी आएगी और शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया हैं कि नगर परिषद, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), पुलिस अधीक्षक , यातायात पुलिस तथा संबंधित शहरी व सड़क निर्माण प्राधिकरणों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा करना होगा. उन्होंने आदेश में कहा है कि सभी कार्यपालक अभियंता अपने क्षेत्र की सड़कों पर रोड फर्नीचर और साइनेज अनिवार्य रूप से लगवाएंगे. इन स्थानों पर हमेशा लगता है जाम- शहर के जेपी,चौक,अस्पताल मोड़,फतेपुर अस्पताल मोड़,बबुनिया मोड़ व स्टेशन रोड में सबसे अधिक जाम लगता हैं. इस स्थान पर यदि चंद मिनटों के लिए भी जाम लग जाए तो अपने गंतव्य तक जाने में तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय लग जाता है .जहां लोग परेशान होकर गली मोहल्ले के रास्ते अपने गंतव्य तक जाने में मजबूर हो जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ट्रैफिक सिग्नल लग जाने के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी. शांति वट वृक्ष के समीप लगता है महाजाम- बताते चले कि शहर के शांति वटवृक्ष एक ऐसा स्थान है. जहां प्रतिदिन जाम लगना आम बात हो गया है. चार मुहानी होने के कारण यहां प्रतिदिन जाम लगती हैं और लोगों को परेशानी होती है. जहां लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए वहां ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है. यदि यहां भी ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था हो जाती तो लोगों को जाम से निजात मिल जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel