22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : उपमुख्यमंत्री ने नौ सड़कों का शिलान्यास व तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

siwan news : नारायण महाविद्यालय में सम्राट चौधरी ने पूर्व विधायक की प्रतिमा का किया अनावरण

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोरेयाकोठी. सोमवार को गोरेयाकोठी के नारायण महाविद्यालय के परिसर में पूर्व विधायक भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू के प्रतिमा का उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अनावरण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम सहित अन्य अतिथियों ने 3.94 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. जिसमें 3 करोड़ 47 लाख 67 हजार के लागत से बनने वाले नौ सड़कों का शिलान्यास और 30 लाख 27 हजार 300 की तीन योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी संयुक्त रूप से शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके पहले कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर डिप्टी सीएम का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका, जिसके कारण सड़क मार्ग से ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पटना जाना पड़ा. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर 2025 की चुनाव में जनता फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाती है, तो पलायन पर रोक लगाने के लिए हम लोग काम करेंगे. बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को यहां बुलाकर उद्योग-धंधा लगाया जायेगा, ताकि यहां के लोगों को दूसरे प्रदेश में काम करने नहीं जाना पड़े. पूरे बिहार में सड़क, बिजली स्वास्थ्य सहित अन्य बिंदुओं पर काम हो चुके हैं. अब केवल बारी है कि लोगों के पलायन को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 2005 से पहले 10 विश्वविद्यालय होते थे. जो नीतीश कुमार की सरकार ने 33 विश्वविद्यालय खोलने का काम किया. उन्होंने कहा कि सीवान जिले के जिस भी प्रखंड में महाविद्यालय अभी तक नहीं खुला है, वहां पर उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय की स्थापना करायी जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को प्रस्तावित करते हुए कहा कि ऐसे प्रखंडों की सूची सरकार को उपलब्ध कराएं, ताकि मुख्यमंत्री से बात कर महाविद्यालय की स्थापना करायी जा सके. हमारी सरकार की सोच है कि सभी जगह उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा का मंदिर खुलवाया जाये. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 2005 से पहले 2500 स्कूल थे लेकिन एनडीए की सरकार बनी, तो बिहार के 8000 पंचायतों में हाइस्कूल खोलने का काम किया गया. डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पिछड़ा था. पूरे बिहार में 2005 से पहले पांच ही मेडिकल कॉलेज होते थे. एनडीए की सरकार ने 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया है. सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत काम किया हैं. यहां के बच्चों को मेडिकल की शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मधुबनी आ रहे हैं और इसी दिन बिहार के 13 लाख परिवार को पक्का मकान भी दिया जायेगा. उन्होंने पार्टी के सांसद विधायक और कार्यकर्ताओं से अपील की कि 15 दिनों में दलित समाज के 40 लाख परिवारों तक पहुंचना है. सभी परिवारों को 22 तरह की योजनाओं के संबंध में जानकारी देनी है. उन्होंने यह भी कहा कि 2000 वर्षों तक अंग्रेज, मुगल और आतंकवादियों ने भारत को लूटने का काम किया, लेकिन मोदी जी की सरकार बनी, तो उन्होंने भारत को सोने का चिड़ियां नहीं, सोने का शेर बनाया. पूर्व विधायक भूमेंद्र बाबू के परिवार के संबंध में चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज की राजनीति में जिस परिवार का चौथी पीढ़ी चुनाव जीतते आया है. वह काफी शानदार बात है. उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव के पहले 12 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार सरकार देने के काम करेंगे. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि चुन्नू बाबू महामानव थे. चुन्नू बाबू शांति सद्भावना के प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रही विकास का चर्चा की. डॉ पद्म श्री शांति राय ने विधायक देवेश कांत के प्रति आशीर्वाद की कामना की. कहा कि देवेश कांत सिंह स्व नारायण सिंह के पदचिह्न पर चल रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि चुन्नू बाबू समाज के पुरोधा थे. गोरेयाकोठी के गांवों में बिजली, शिक्षा चुन्नू बाबू की देन है. गोरेयाकोठी ही नहीं, बल्कि जिले के विकास के प्रति उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आशीर्वाद है. मौके पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर परमेंद्र कुमार बाजपेई, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, विधायक देवेशकांत सिंह, सांसद विजयलक्ष्मी देवी, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक कुसुम सिंह, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान डॉ रमेंद्र नारायण सिंह, देवेंद्र गुप्ता, विकास कुमार सिंह जिशू सिंह, सोनी गुप्ता, आभा देवी, सुभाष सिंह कुशवाहा, पूनम गिरी, किरण गुप्ता, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, भिखारी सिंह, डॉ राजू सिंह, प्रदीप कुमार रोज, संजय कुमार सिंह, कुमार सत्यम सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel