7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से दवा का वितरण

.जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा लोगों को खिलाई जाएगी.

प्रतिनिधि,सीवान.जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा लोगों को खिलाई जाएगी. अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन केवल स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सभी विभागों और आमजन का साझा दायित्व है.डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका, नगर विकास, गव्य विकास, आईएएम, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग तथा विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा, जीविका और पंचायती राज विभाग गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक पहुंच बनाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे.स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि अभियान को लेकर जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है.इसके तहत दो वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति दवा सेवन से बाहर रखे जाएंगे. जिलाधिकारी ने विद्यालयों में भी फाइलेरिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, डीएमओ डॉ. ओपी लाल, डीपीएम विशाल कुमार, जिला वेक्टर रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel