प्रतिनिधि,सीवान.सोमवार को जिला परिषद सभागार में मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सह- प्रभारी मंत्री रेणु देवी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की समीक्षा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार सरकार ने शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास जैसे सड़के,पुल, जल संचयन स्वच्छता और परिवहन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करना, शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना, शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना योजना का उद्देश्य हैं. वही योजनाओं का लाभ में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन सुविधा मिलेगी, शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास शामिल हैं. मंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में विधायक गण की अनुशंसा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत, शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा. जिससे शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, कार्यपालिका पदाधिकारी नगर परिषद एवं सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है