20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इपीएफ की राशि जमा नहीं होने से शिक्षकों में रोष

बुधवार को शहर के आनंद नगर मोहम्मद रफ़ीक सभागार में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में नियोजित और विशिष्ट शिक्षकों के ईपीएफ फंड की कटौती संबंधी समस्या को लेकर चर्चा हुई.

प्रतिनिधि,सीवान. बुधवार को शहर के आनंद नगर मोहम्मद रफ़ीक सभागार में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में नियोजित और विशिष्ट शिक्षकों के ईपीएफ फंड की कटौती संबंधी समस्या को लेकर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा जिले के लगभग 13000 शिक्षकों के खाते से इपीएफ राशि की कटौती विभाग द्वारा किया गया है.जबकि शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना द्वारा यह राशि शिक्षकों के इपीएफ अकाउंट में जमा नहीं किया गया है.जो नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने हैं ,उन्हें अंतिम रूप से अकाउंट से पूरी राशि निकासी करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जब शिक्षकों के खाते से ईपीएफ की राशि हर महीने कट जाती है, तो इस राशि को तुरंत शिक्षकों के खाते में जमा हो जाना चाहिए था. जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि सेवाकालीन प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से ही वित्तीय लाभ दिए जाने हेतु कई जिलों से चिट्ठी निकल चुकी है. डीपीओ स्थापना द्वारा संबंधित आदेश नहीं निकाला जाना समझ से परे है.जबकि सेवाकालीन प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से वित्तीय लाभ हेतु उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश भी जारी हो चुका है.यदि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.मौके पर राजकुमार, मनीष कुमार सिंह, श्यामसुंदर दास, नितेश कुमार, अमजद अली, योगेन्द्र प्रसाद, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, दिवाकर कुमार सिंह, कैसर अब्बास, नवीन कुमार सिंह , हरिओम कुमार यादव, इरफ़ान अली , एहतेशामुल उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel