जीरादेई. जीरादेई के जमापुर में आंबेडकर जयंती पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दो बीघा जमीन में बनने वाले गोशाला का भूमि पूजन करते हुए नारियल फोड़ कर उसका शिलान्यास किया है. गोशाला का निर्माण सामाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से होगा. इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक रिंकू पांडेय ने कहा कि यह जमीन लंबे समय से क्षेत्र के भू-माफियाओं के निशाने पर थी, जो सामाजिक प्रयासों के बाद उक्त जमीन को मुक्त कराते हुए जिले का सबसे पहला बड़ा गोशाला का निर्माण कराने का फैसला किया गया, जिसका भूमि पूजन हुआ है. गोशाला का निर्माण न केवल पशु संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और सामाजिक उत्थान का भी माध्यम बनेगा. कार्यक्रम में महाराज सिंह, मुखिया राजेश सिंह, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन राजभर, मदन बैठा, राजकुमार ठाकुर, संदीप सिंह, सुभाष चंद्र प्रसाद, प्रमोद सिंह, मुन्ना यादव, अखिलेश दुबे, रितेश पांडेय, अभिमन्यु सिंह सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य और हजारों स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है