प्रतिनिधि, सीवान. शहर में अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. पहले गोपालगंज मोड़, सुदर्शन चौक, जेपी चौक, बबुनिया मोड़, थाना रोड, बस स्टैंड के आसपास चंद ठेले लगते थे. लेकिन, अब शहर के विभिन्न मार्गों में जगह-जगह ठेले पर दुकानें सजने लगी हैं. दुकानदार अपनी दुकान के आगे सड़कों पर दुकान सजा रखे हैं. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलना पड़ रहा हैं. वहीं यह सिर्फ अस्थाई अतिक्रमण का नजारा दिख रहा है, बल्कि कई जगहों पर स्थाई भी अतिक्रमण किया गया है. मसलन छज्जा, चबूतरा, सीढ़ी आदि का निर्माण कराया गया है. थाना रोड के बारे में क्या कहना. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. लेकिन, इसके लिए नगर परिषद द्वारा अभी तक स्थाई योजना नहीं बनाई जा सकी है. यहीं कारण है कि अभियान चलाए जाने के बाद भी शहर में अतिक्रमण किया जा रहा है. जिससे लोगो को जाम से निजात नही मिल पा रही हैं. बैठक में होती हैं खानापूर्ति बताया जाता है कि शहर को जाम से निजात दिखाने के लिए कई बार पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में कई मास्टर प्लान बनाए गए लेकिन कोई भी प्लान धरातल पर नही दिखा. वहीं यातायात पदाधिकारी बैठक में शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए वरीय पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखते हैं. जिसपर उन्हें निर्देश भी मिल जाता हैं की आप शहर को जाम से निजात दिलाने में मदद करें. लेकिन बैठक समाप्त होने के बाद यातायात पदाधिकारी अपनी ही बातों को भूल जाते हैं की हमे शहर को जाम से निजात कैसे दिलानी है. वाहन तो दूर पैदल चलने वालों को भी परेशानी : शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर दुकानदार काउंटर सजाकर सड़क पर बैठते हैं. इससे बड़े वाहन तो दूर बाइक सवार या पैदल चलने वाले भी मुश्किल से निकल पाते हैं. कई दुकानदारों ने सड़क को अवैध रूप से घेर रखा है.कागजों में भले ही यह काफी चौड़ी सड़क है, पर मौके की स्थिति बदहाल है. बोले पदाधिकारी नगर परिषद की टीम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है. मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद लगातार अभियान चलाया जायेगा. अरविंद कुमार सिंह, इओ, नप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है