Nia Sharma Got Emotional: कलर्स के मशहूर शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में निया शर्मा की वापसी होते ही पुरानी यादें ताजा हो गईं. जैसे ही निया फिर से किचन में नजर आईं, शो की वही मस्ती, वही शोर-शराबा और वही एनर्जी लौट आई, जिसे दर्शक पहले से मिस कर रहे थे. करण कुंद्रा और सनी लियोनी के साथ थ्री-सीटर स्कूटर पर उनकी एंट्री ने शुरुआत से ही माहौल को मजेदार बना दिया. सेट पर हंसी-मजाक, छेड़छाड़ और दोस्ताना नोकझोंक देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि निया कभी शो से दूर गई थीं. सभी उन्हें चिढ़ाते दिखे, खासकर इस बात पर कि इस बार वह कुछ ज्यादा शांत और मैच्योर लग रही थीं.
पुरानी यादों ने कर दिया इमोशनल
इसके बाद माहौल तब भावुक हो गया, जब निया के पुराने सफर की एक थ्रोबैक वीडियो दिखाई गई. इस वीडियो में उनका बेबाक और रियल अंदाज नजर आया. वही तेज रिएक्शन, इमोशनल पल, किचन की तकरार और दिल की बातें बिना झिझक कहना. ये सब देखकर निया खुद को संभाल नहीं पाईं और भावुक हो गईं. कृष्णा अभिषेक ने कहा कि शो में निया की बहुत कमी खलती थी और वह हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहेंगी. उनकी बातों ने निया का दिल छू लिया. जब निया ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह किसी शो में “गैस, लाइटर, एक्शन” बोलेंगी, तो कृष्णा ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें आज भी शक है कि कुकिंग सच में उनके कहने पर शुरू हुई थी.
“ये शो मेरे लिए घर जैसा है”
वापसी पर निया ने कहा कि यहां लौटकर ऐसा लग रहा है जैसे वह कभी गई ही नहीं थीं. उन्होंने बताया कि दूसरे कामों में बिजी रहने के बावजूद उन्हें इस शो और यहां के लोग हमेशा याद आते रहे. निया के लिए लाफ्टर शेफ्स सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा रिश्ता है. उनके लिए यह जगह एक घर जैसी है, जिसने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया और आज भी वह खुद को इसका हिस्सा मानती हैं.

