16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nia Sharma Got Emotional: लाफ्टर शेफ के मंच पर आखिर क्यों भावुक हुई एक्ट्रेस निया शर्मा, सनी लियोनी के साथ स्कूटर पर ली एंट्री

Nia Sharma Got Emotional: कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में निया शर्मा की धमाकेदार वापसी ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. उनकी एंट्री मस्ती और इमोशनल मोमेंट्स से भरा रहा. पुरानी बातों को याद कर निया भावुक भी हुईं. पढे़ें पूरी खबर…

Nia Sharma Got Emotional: कलर्स के मशहूर शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में निया शर्मा की वापसी होते ही पुरानी यादें ताजा हो गईं. जैसे ही निया फिर से किचन में नजर आईं, शो की वही मस्ती, वही शोर-शराबा और वही एनर्जी लौट आई, जिसे दर्शक पहले से मिस कर रहे थे. करण कुंद्रा और सनी लियोनी के साथ थ्री-सीटर स्कूटर पर उनकी एंट्री ने शुरुआत से ही माहौल को मजेदार बना दिया. सेट पर हंसी-मजाक, छेड़छाड़ और दोस्ताना नोकझोंक देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि निया कभी शो से दूर गई थीं. सभी उन्हें चिढ़ाते दिखे, खासकर इस बात पर कि इस बार वह कुछ ज्यादा शांत और मैच्योर लग रही थीं. 

पुरानी यादों ने कर दिया इमोशनल

इसके बाद माहौल तब भावुक हो गया, जब निया के पुराने सफर की एक थ्रोबैक वीडियो दिखाई गई. इस वीडियो में उनका बेबाक और रियल अंदाज नजर आया. वही तेज रिएक्शन, इमोशनल पल, किचन की तकरार और दिल की बातें बिना झिझक कहना. ये सब देखकर निया खुद को संभाल नहीं पाईं और भावुक हो गईं. कृष्णा अभिषेक ने कहा कि शो में निया की बहुत कमी खलती थी और वह हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहेंगी. उनकी बातों ने निया का दिल छू लिया. जब निया ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह किसी शो में “गैस, लाइटर, एक्शन” बोलेंगी, तो कृष्णा ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें आज भी शक है कि कुकिंग सच में उनके कहने पर शुरू हुई थी. 

“ये शो मेरे लिए घर जैसा है”

वापसी पर निया ने कहा कि यहां लौटकर ऐसा लग रहा है जैसे वह कभी गई ही नहीं थीं. उन्होंने बताया कि दूसरे कामों में बिजी रहने के बावजूद उन्हें इस शो और यहां के लोग हमेशा याद आते रहे. निया के लिए लाफ्टर शेफ्स सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा रिश्ता है. उनके लिए यह जगह एक घर जैसी है, जिसने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया और आज भी वह खुद को इसका हिस्सा मानती हैं.

यह भी पढे़ं: Disha Patani And Talwinder Dating: टाइगर के बाद तलविंदर? बाहों में बाहें डाली दिखीं दिशा पटानी, क्या शुरू हुई नई लव स्टोरी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel