ePaper

मारपीट में सात लोग घायल

7 Dec, 2025 10:10 pm
विज्ञापन
मारपीट में सात लोग घायल

थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के सात लोग घायल हुए है. वहीं दूसरे पक्ष से भी घायल होने की बात कही जा रहा है. इस इस घटना में रसूलपुर गांव के जितेंद्र राय, शत्रुध्न राय, शिवम कुमार, शुभम कुमार, रीता देवी, शोभा देवी, मुन्नी देवी एवं संध्या कुमारी घायल हुई है.

विज्ञापन

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के सात लोग घायल हुए है. वहीं दूसरे पक्ष से भी घायल होने की बात कही जा रहा है. इस इस घटना में रसूलपुर गांव के जितेंद्र राय, शत्रुध्न राय, शिवम कुमार, शुभम कुमार, रीता देवी, शोभा देवी, मुन्नी देवी एवं संध्या कुमारी घायल हुई है. मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया. जहां इलाज हुआ. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर जमशेद आलम ने दो लोगों को सीवान रेफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया था. खेत मालिक ने मारपीट कर किया घायल प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के महाचौर में बकरी द्वारा गेहूं की फसल खाने पर खेत मालिक ने बकरी रखने वाले को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति की पहचान महाचौर गांव के विपिन कुमार चौहान के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPAK MISHRA

लेखक के बारे में

By DEEPAK MISHRA

DEEPAK MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें