सीवान. रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में ज्वलनशील, विस्फोटक पदार्थों तथा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान यात्रियों और स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों को ज्वलनशील वस्तुएं जैसे पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर आदि ले जाने पर पूरी तरह रोक और इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रेलवे स्टेशन सीवान जंक्शन, प्लेटफॉर्म, ट्रेनों में ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ से बचाव हेतु एवं संरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेन की खिड़कियों पर साइकिल, हुक में फंसा कर दूध का बलटा लटकाने आदि की चेकिंग के साथ-साथ ट्रेनों में विस्फोटक ज्वलनशील पदार्थ एवं धूम्रपान आदि के संबंध में विशेष चेकिंग की गई अभियान के क्रम में यात्रियों को इनसे होने वाले नुकसान एवं इनके दंडनीय अपराध होने के संबंध में बताते हुए जन जागरूक किया गया. अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ ले जाना रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है, आरपीएफ अधिकारियों ने ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर सघन चेकिंग भी की, जिसमें संदेहास्पद वस्तुओं की तलाश की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

