प्रतिनिधि, महाराजगंज. भीषण गर्मी को देखते हुए महाराजगंज नगर पंचायत ने आम लोगों और राहगीरों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहर के छह प्रमुख स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की है. जिनमें व्यस्त चौक-चौराहे और बस स्टैंड जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इन प्याऊ पर स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध करायेंगे. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि गर्मी में तेजी से वृद्धि को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए चौक-चौराहों और बस स्टैंडों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई हैं. आवश्यकता पड़ने पर अन्य जगहों पर भी प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या आ रही है, वहां टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि जल का सदुपयोग करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से पानी बर्बाद न करने और आवश्यकतानुसार ही इसका उपयोग करने का आग्रह किया. इन स्थानों पर शुरू हुआ प्याऊ शहर के शहीद स्मारक चौक, राजेन्द्र चौक,नखासा चौक,पकवा ईनार, बांटा मोड़ और काजी बाजार पर प्याऊ का संचालन शुरू कर दिया गया है.जिससे इन व्यस्त क्षेत्रों से गुजरने वाले लोगों को गर्मी में राहत मिल सकेगी. लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो दूर-दराज से शहर में आते हैं या दैनिक कार्यों के लिए विभिन्न स्थानों पर घूमते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

