11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में काल बनकर सड़क पर दौड़ा डाक पार्सल कंटेनर, झोपड़ी पर पलटने से महिला की मौत, हंगामा

बिहार के सिवान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आइ है. एक डाक पार्सल कंटेनर काल बनकर ग्रामीणों के बीच आई और बिजली के खंभे से टकराने के बाद पास के झोपड़ी में घुस गयी. जिससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गयी. मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र की भरतपूरा पंचायत के नथनपुरा गांव का बताया जा रहा है.

बिहार के सिवान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आइ है. एक डाक पार्सल कंटेनर काल बनकर ग्रामीणों के बीच आई और बिजली के खंभे से टकराने के बाद पास के झोपड़ी में घुस गयी. जिससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गयी. मामला जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र की भरतपूरा पंचायत के नथनपुरा गांव का बताया जा रहा है.

शनिवार की सुबह पटना से सिवान की तरफ जा रहा एक डाक पार्सल गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गयी. संतुलन खोकर गाड़ी ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी. टक्कर होने के बाद गाड़ी पास के कई झोपडियों को रौंदती हुइ पलट गयी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं कई लोग गाड़ी की चपेट में आकर जख्मी भी हो गए हैं. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. गाड़ी पलटने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. सिवान-मलमलिया मार्ग को गुस्साए लोगों ने जाम कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका की पहचान नथनपुरा गांव के बमबहादुर महतो की पत्‍नी कमला देवी के रूप में हुइ है. वहीं इस घटना मे उनके पति भी घायल हो गए हैं. लोगों ने बताया कि सबकुछ इतना तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला. गाड़ी झोपडियों के अंदर घुस गयी और लोग इसकी चपेट में आ गए. अचानक हड़कंप मच गया. चीख पुकार की आवाज अंदर से आने लगी. झोपड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सभी को सदर अस्‍पताल ले जाया गया. जिसमें कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुइ है.

Also Read: बिहार में सरकार गिराने के दावे के बीच राजद को सुप्रीम कोर्ट से झटका, RJD विधायक को भेजा गया नोटिस, जानें कारण

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों का गुस्सा भी फूटा और लोगों ने सिवान मलमलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय नेताओं ने लोगों को समझा बुझाकर रास्ते से आवागमन चालू कराया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें