13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो से पंचायत सचिव हड़ताल पर

शहर के महादेवा स्थित एक होटल में बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ शाखा सीवान की कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष इंद्रदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पंचायत सचिव अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर दो मई को गर्दनीबाग पटना में होने वाले धरना व हड़ताल में शामिल होंगे. इसके बाद वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

प्रतिनिधि सीवान. शहर के महादेवा स्थित एक होटल में बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ शाखा सीवान की कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष इंद्रदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पंचायत सचिव अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर दो मई को गर्दनीबाग पटना में होने वाले धरना व हड़ताल में शामिल होंगे. इसके बाद वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों हमलोग कई बार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगे पूरा नहीं कर रही है. जिस कारण हम लोगों ने दो मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिये हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में पंचायत सचिवों का स्थानान्तरण एवं पदस्थापन नियमावली बनायी जाए, पंचायत सचिवों का ग्रेड-पे-2000 से बढ़ाकर 2800 किया जाय, पंचायत सचिवों का सेवा के लिए सम्पुष्टि अभियान चला कर किया जाय, 2000 रुपये यात्रा भत्ता शामिल दिया जाय, बकाया वेतनं एवं सेवानिवृतों का सेवांत लाभ का भुगतान जल्द किया जाय, कार्यस्थ सेवानिवृत एवं मृत पंचायत सचिवों को एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ दी जाय, प्रखण्ड, पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति के उम्र सीमा 55 वर्ष समाप्त करते हुए पदोन्नति दी जाए. आवासन में सुरक्षा की गारंटी दी जाए और पंचायत सचिवों को अभिकर्ता कार्य से मुक्त किया जाए जैसे प्रमुख मांगे शामिल हैं. बैठक में मुकेश कुमार, पप्पू कुमार, रंजनाश्री, सत्यम कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, बबलू गोंड, विनय कुमार, शिशिर कुमार, अलका कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुभाष कुमार, चिंटू मिश्रा सहित जिले के सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel