14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 सैंपलों की आयी जांच रिपोर्ट, चार मिले पॉजिटिव मरीज

मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध चार व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद सीवान में अब कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गयी है.

सीवान : मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध चार व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद सीवान में अब कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गयी है. मंगलवार को एक साथ चार मरीजों की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने आपात बैठक बुलायी तथा सभी चारों मरीजों को उनके घर से उठाकर एनएमसीएच भेजने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी का निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर चारों मरीजों को बुलाया तथा उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एनएमसीएच भेजा. चारों मरीजों के करीब 43 परिजनों को उनके गांव के समीप बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बुधवार को सभी के सैंपल निकाल कर जांच के लिए पटना भेजे जायेंगे.

शहर के डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में बने सैंपल कलेक्शन सेंटर में रविवार को विदेशों से 22 आये संदिग्ध लोगों की सैंपल ली गयी थी. इसमें से चार लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मंगलवार को बड़हरिया प्रखंड के रामपुर, भामोपाली, हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली एवं दरौली प्रखंड के सरैया गांव में एक-एक मरीज का कोराना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के निवास स्थल को संक्रमण केंद्र माना है. डीएम ने उस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में संक्रमण अनिवार्य रूप से रोकने का निर्देश दिया है. कंटेंमेंट जोन में सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णतया बंद करने का आदेश दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति है. आवागमन पूरी तरह से निषिद्ध किया जाता है. कंटेंमेंट जोन की परिधि की सीमा समाप्त होने से अगले सात किमी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें