सीवान : चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) रविवार को होगी. परीक्षा के लिए जिले में कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए. जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 5446 अभ्यर्थी शामिल होंगे. डीएम ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. साथ ही कड़ी निगरानी की व्यवस्था के तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ-साथ सीसी कैमरों एवं जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार और कारिडोर में कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष से की जाएगी. परीक्षार्थियों को सख्त तलाशी की प्रक्रिया से गुजरना होगा. परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों की दो लेयर में तलाशी ली जाएगी. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, धातु की वस्तुएं, घड़ियां, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि पर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट एवं सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए बताया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता को काफी गंभीरता से लिया जाएगा और इसमें दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं अभ्यर्थियों के विरुद्ध सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर एवं बाहर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. ताकि किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़, अनुचित गतिविधियों से परीक्षा में बाधा उत्पन्न ना हो. परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा और सहायक कर्मियों की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

