26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मौसम ने फिर से ली करवट, बढ़ी कंपकंपी

पिछले चार दिनों से हो रही धूप के बाद मंगलवार को पुनः कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरे ने भी रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार की शुरुआत सुबह घने कोहरे के साथ हुई. सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे की वजह से दृश्यता में काफी कमी रही. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, सीवान. पिछले चार दिनों से हो रही धूप के बाद मंगलवार को पुनः कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरे ने भी रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार की शुरुआत सुबह घने कोहरे के साथ हुई. सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे की वजह से दृश्यता में काफी कमी रही. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आसमान में बादल और धुंध छाए रहने से गलन भरी सर्दी से लोग परेशान हैं. उधर सर्द हवाओं के कारण ठंड और गलन यथावत बनी हुई है. मंगलवार को आलम यह रहा कि सुबह नौ बजे तक सड़कें कोहरे में गुम रही तो वहीं दिन में नौ बजे के बाद सुबह जोनगे का एहसास हुआ. रात से लेकर सुबह तक पड़ने वाले कोहरे व धुंध ने लोगों को खासी मुश्किल में डाल रखा है. घना कोहरा छाने से शहर से लेकर हाईवे एवं शहर व गांवों को जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. तेजी से दौड़ने वाले वाहन रेंगते हुए नजर आए. घने कोहरे से पैदल गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. सुबह-सुबह सैर के लिए जाने वाले लोग रोजाना से थोड़ी देरी से सैर पर गए. हालांकि पूरे दिन धूप नहीं खिलने से गलन बरकरार रही. शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया. अलाव का लिया सहारा सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव व चाय की चुस्कियों का सहारा लेते रहे. इधर कोहरा और आसमान में बादल होने के कारण धूप नहीं निकली. जिससे लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रहा है. अत्यधिक ठंड होने के कारण लोग अपने घरों के बाहर अलाव जलाकर ठंड से बचाव करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. लोगों को इस भयंकर ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए कुछ भी नहीं सूझ रहा है. दिन भर चली बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में ही रहने को मजबूर कर दिया. चौक-चौराहे पर अलाव जलाने से मिली राहत कड़ाके की ठंड से परेशान लोगोें की सुविधा के लिए नगर परिषद की ओर से शहर के प्रमुख चौक- चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. नगर परिषद की ओर से जेपी चौक, दरोगा राय कॉलेज मोड़, बबुनिया मोड़, नया बाजार, सब्जी मंडी, सदर अस्पताल, तरवारा मोड़ सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. चौक-चौराहे पर ठंड से परेशान मजदूर तबके के लोग अलाव के पास बैठ कर समय व्यतीत कर रहे हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए प्रमुख चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. आलू की फसल को पाला पड़ने की आशंका कड़ाके की ठंड और कोहरा खेतों में लगी आलू की फसल के लिए नुकसानदायक बताया जा रहा है. कोहरा के कारण आलू की फसल का पाला मारने की आशंका जताई जा रही है. इससे किसानों का टेंशन बढ़ने लगा है. वहीं गेहूं की फसल के लिए यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है. तापमान में गिरावट आना गूहें के पौधे के विकास के लिए बेहतर बताया जा रहा है. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट नहीं आने के कारण गेहूं की फल प्रभावित हो रही थी. किसानों को गेहूं का उत्पादन प्रभावित होने का डर सताने लगा था. करीब एक सप्ताह से तापमान में उतार चढ़ाव आने से किसानों के चेहरे पर उत्साह नजर आने लगा है. वहीं जानकारों के मुताबिक यह मौसम गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है. ठंड और कोहरे के कारण आलू की फसल को पाला मारने का खतरा है. आलू की फसल में छिड़काव किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel