20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह केंद्रों पर मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की विशेष सह कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा शुक्रवार से कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई. परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई. इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा दो केंद्रों पर आयोजित हुई. वहीं मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा छह केंद्रों पर ली गई.

सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की विशेष सह कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा शुक्रवार से कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई. परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई. इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा दो केंद्रों पर आयोजित हुई. वहीं मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा छह केंद्रों पर ली गई. पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा कदाचारमुक्त हुई. इस दौरान एक भी परीक्षार्थियों का निष्कासन नहीं हुआ. वहीं परीक्षा के दौरान वरीय अधिकारियों की टीम परीक्षा केंद्र का चक्कर काटती रही. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में पहली पाली में कुल 1228 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें 1140 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 88 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल आवंटित 792 में से 718 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 74 अनुपस्थित रहे. वहीं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में पहली पाली में कुल आवंटित 298 में से 275 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वहीं 23 अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में कुल आवंटित 498 में से 473 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 25 ने परीक्षा छोड़ दी. सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा सारी तैयारियां पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel