20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की कार और 10 लाख के लिए हत्या

थाना क्षेत्र के कौड़ियां वैश्य टोली में एक विवाहिता की कार और दस लाख रुपए के लिए हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से छत के पंखा में लटका देने का मामला गुरुवार को सामने आई है.इस मामले में मृतिका की मां के बयान पर थाने में पति,सास और देवर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के कौड़ियां वैश्य टोली में एक विवाहिता की कार और दस लाख रुपए के लिए हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से छत के पंखा में लटका देने का मामला गुरुवार को सामने आई है.इस मामले में मृतिका की मां के बयान पर थाने में पति,सास और देवर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतिका की मां सारण जिला मढ़ौरा थाना के भिंडियां निवासी अरुण सिंह की पत्नी कौशल्या देवी ने थाने में दिये बयान में बताया है कि अपनी पुत्री कुमारी दिव्य की शादी पिछले साल नवंबर में कौड़ियां वैश्य टोली निवासी बसंत कुमार सिंह के साथ किया था.शादी कुछ दिन बाद उसका पति बसंत कुमार सिंह कार और व्यापार करने के लिए दस लाख रुपया की मांग करने लगे, इनके मांग की पूर्ति नहीं की गई तो प्रताड़ित तथा मारपीट की जाने लगी.इसके बाद उसकी मारपीट कर बुधवार की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नीयत से छत के पंखे से लटका दिया गया था.स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुत्री के घर पहुंच कर देखी की पुत्री को छत के पंखे में लटकाया गया है.और घर का सभी दरवाजा खुला हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी महाराजगंज राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.शव पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.इस मामले में पति बसंत कुमार सिंह,सास अशर्फी कुंवर,देवर विकास सिंह और सुधीर सिंह सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.वही घटना के बाद से विवाहिता के पति सहित अन्य परिजन फरार हो गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel