11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : मैरवा के श्रीनगर मुहल्ले में सीवान के युवक का मिला शव

siwan news : नशीली सुई के ओवरडोज से मौत या हत्या के बीच उलझे लोग

siwan news : मैरवा. थाना क्षेत्र के श्रीनगर मुहल्ला में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हीरो होंडा एजेंसी के पीछे सीवान के युवक का शव पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी.

सूचना पाकर थाना प्रभारी राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी थी. मृतक की पहचान सीवान के मखदूम सराय के सुरेंद्र साह के पुत्र भोला साह के रूप में हुई. वह मैरवा में रहकर फल बेचने का काम करता था. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. इधर दो घंटे बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूना एकत्रित किया है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस द्वारा शव की प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक के पास से एक सिरिंज (सुई) बरामद हुई है. इसे देखकर स्थानीय लोग और पुलिस प्रथम दृष्टया यह अंदाजा लगा रहे हैं कि युवक की मौत नशीली दवा के अत्यधिक सेवन या स्मैक पीने से हुई होगी.

हालांकि, मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाये जाने के कारण मामला संदिग्ध बना हुआ है. लोग इसे हत्या के दृष्टिकोण से भी देख रहे हैं. आखिर युवक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत की असली वजह क्या है. यह अब भी रहस्य बना हुआ है. शव मिलने की खबर फैलते ही शंकर कुशवाहा, भाजपा नेता मनोज जायसवाल समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की सूक्ष्मता से जांच करने की मांग की है. नेताओं ने बढ़ती नशाखोरी और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की. थानाप्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डेढ़ साल से मैरवा में फल बेचता था भोला साह

भोला साह मैरवा में डेढ़ साल से फल बेचता था. वह अपने परिवार को किराये के मकान में रखता था. उसका ससुराल मैरवा के बभनौली में था. उसकी दो लड़की है. घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि मौत कैसे हुई, परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel