प्रतिनिधि, सीवान. 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा में विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को इंट्री नहीं मिलेगी. देरी से आनेवाले परीक्षार्थियों को यदि केंद्राधीक्षक प्रवेश देंगे तो उन्हें निलंबित करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. परीक्षा परिसर में अवैध रूप से परीक्षार्थी प्रवेश करते हैं तो उन्हें भी दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. साथ ही परीक्षार्थी पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जायेगी. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है. डीइओ ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय से आधा घंटा पूर्व प्रवेश करना होगा. परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद करने का आदेश दिया गया है. 58147 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा- परीक्षा प्रतिदिन दोनों पाली में एक ही विषय की आयोजित होगी. पहले दिन मातृभाषा की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए जिला में 41 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 58146 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें छात्रों की संख्या 28 हजार 401 तथा छात्राओं की संख्या 29 हजार 745 है. 41 परीक्षा केंद्र का निर्धारण दोनों अनुमंडलों में केिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2.00 बजे से 5.15 बजे अपराह्न तक संचालित होगी. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रहेगा प्रतिबंध- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रहेगा प्रतिबंध परीक्षा केंद्रों पर कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ, ईयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि नहीं ले जा सकते. परीक्षा हाल में अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल ही ले जाना होगा. परीक्षार्थियों के अलावा पर्यवेक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी परीक्षा हाल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है. वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा. रैंडमाइजेशन पद्धति से हुई है वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति डीइओ ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों को स्टैटिक, गश्ती, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र के आस-पास की फोटो स्टेट, चाय, पान व किताब की दुकान परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी कड़ी निगरानी होगी. वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कंप्यूटरीकृत तरीके से रेंडमाइजेशन पद्धति द्वारा की गई है. वीक्षकों ने किया योगदान- कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर रविवार को सभी 41 केंद्रों पर वीक्षकों ने योगदान किया. योगदान पूर्व वीक्षकों को केंद्राधीक्षकों ने परीक्षा के दिशा निर्देश से अवगत कराया. परीक्षा के लिए तकरीबन 23 सौ से अधिक वीक्षकों की तैनाती की गयी है. 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक लगाये गये हैं. परीक्षा केंद्र जीडीके उवि सह इंटर कॉलेज में केंद्राधीक्षक अजय कुमार पांडे के समक्ष वीक्षकों ने योगदान किया. सीएस श्री पांडे ने बताया कि बोर्ड के निर्देश का अक्षरश: पालन करने का निर्देश सभी वीक्षकों को दिया गया. उन्होंने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सघन जांच के बाद ही किसी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश मिलेगा. वहीं परीक्षा केंद्र वीएम उवि सह इंटर कॉलेज में रविवार को केंद्राधीक्षक राकेश कुमार की देख रेख में सीट प्लान चस्पा किया गया. परीक्षा की होगी वीडियोग्राफी- कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर तैनात किये गये हैं. वहीं परीक्षा के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है