32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैच में विद्यापति क्लब ने मढ़ौरा को हराया

बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा मैरवा प्रखंड के मुडियारी पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर के हिमेश्वर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के फुटबॉल मैदान में तीन से 16 मार्च तक चलने वाली अस्मिता खेलो इंडिया अंडर 13 बालिका फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन जिला आइएमए के सचिव डॉक्टर शरद चौधरी एवं आईएमए के अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

मैरवा: बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा मैरवा प्रखंड के मुडियारी पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर के हिमेश्वर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के फुटबॉल मैदान में तीन से 16 मार्च तक चलने वाली अस्मिता खेलो इंडिया अंडर 13 बालिका फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन जिला आइएमए के सचिव डॉक्टर शरद चौधरी एवं आईएमए के अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस अवसर पर आइएमए के सचिव डॉ चौधरी ने बिहार राज्य फुटबॉल संघ को भरोसा दिलाया कि इस कार्यक्रम को बेहतर एवं सुंदर तरीके से संपन्न करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. अवसर पर बिहार राज्य फुटबॉल संघ के तकनीकी पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार सिंह द्वारा ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में इस तरह के आयोजन करने के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया. उद्घाटन मैच में विद्यापति फुटबॉल क्लब ने मढ़ौरा फुटबॉल क्लब को 1-0 से हरा दिया.वही दूसरा मैच रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी एवं मुंगेर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया .जिसमें रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी ने मुंगेर को 2-0 से हराकर जीत हासिल किया़ विद्यापति बनाम मढ़ौरा के बीच हुए मैच में विद्यापति फुटबॉल क्लब से निक्की कुमारी को बेस्ट 22 प्लेयर का खिताब दिया गया .वही मढ़ौरा के समां कुमारी को बेस्ट 11 का अवार्ड दिया गया .जबकि दूसरे मैच में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी पिंकी कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ,वरिष्ठ चाइल्ड स्पेशलिस्ट इंद्र मोहन कुमार, डॉ कृष्ण कुमार, बसंत कुमार पाठक, सार्थक भारद्वाज, निकी कुमारी, प्रिया कुमारी यादव ,शिबू कुमारी ,वरिष्ठ खिलाड़ी नीतू कुमारी ,रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खेल पदाधिकारी सलमा खातून एन आई एस कोच रंजीत लकड़ा, हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में सीनियर खिलाड़ी प्रतियोगिता खेल रही छोटी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए उपस्थित रही. मंच का संचालन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निर्देशक सह संस्थापक संजय पाठक ने किया जबकि मंच की अध्यक्षता लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य संरक्षक पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर एन ओझा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें