प्रतिनिधि, सिसवन. मेहंदार में महाशिवरात्रि मेले की तैयारी शुरू हो गई है.श्रद्धालु भगवान शिव को अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करेंगे. जिसके लिए बैरिकेडिंग तथा मंदिर में अरघा लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है. अरघा के माध्यम से उनका जल सीधे शिवलिंग पर गिरेगा. सीओ पंकज कुमार ने बताया कि मंदिर के अंदर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग अरघा की व्यवस्था की जायेगी है.पुरुषों को अरघा में जल चढ़ाकर पश्चिम के रास्ते बाहर निकलने तथा महिलाओं को जलाभिषेक के बाद उत्तरी गेट से निकलने की व्यवस्था की जायेगी है. महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से ही मेला परिसर में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. दंडाधिकारी मंदिर के पश्चिमी उत्तरी व पूर्वी द्वार के अलावा गर्भगृह कमलदाह सरोवर के तीनों घाट , मुख्य प्रवेश द्वार और ड्राप गेट के सामने तैनात रहेंगे. महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. पंचायत सरकार भवन के करीब वाहनों की बैरिकेडिंग की जायेगी ताकि कोई भी दो पहिया व चार पहिया वाहन लेकर मेला परिसर में प्रवेश न कर पाये. मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. अनुमान है कि एक लाख से अधिक शिवभक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे. अनुमान है कि महाशिवरात्रि के एक दिन पहले ही करीब 20 हजार श्रद्धालु मेंहदार पहुंच सकते हैं. मंदिर के दक्षिण गेट पर लगे चहारदीवारी को प्रशासन ने हटाया बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर के दक्षिण दिशा में स्थित गेट पर किये गये चहारदीवारी को प्रशासन ने हटा दिया है. प्रशासन के अधिकारी शुक्रवार की दोपहर पुलिस बल के साथ मेहंदार पहुंचे. जिसके बाद मंदिर परिसर में हुए अवैध निर्माण को हटाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के लिए चार दरवाजे है, जिसमें एक दक्षिण दिशा में लगे दरवाजा हमेशा बंद रहता है. लोगों ने बताया कि दक्षिण दरवाजे के बाहर चहारदीवारी कर दिया गया था जिसे स्थानीय प्रशासन ने हटा दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दरवाजा खुला जाने से अब श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी. चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि मंदिर के दक्षिणी गेट के बाहर चारदीवारी किया गया था.श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर इसे हटाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है