सीवान. शहर के पत्रकार भवन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से एसी-एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने की. संचालन एसी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान ने किया. जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि लोजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के बीच जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का संदेश पहुंचाना चाहिए और समाज के समग्र विकास के लिए कार्य करना चाहिए. प्रदेश उपाध्यक्ष सह सीवान प्रभारी नौशाद आलम ने कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने हमेशा कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि राजद ने मुसलमानों को सिर्फ ठगा है, जबकि लोजपा ने उनके हक की लड़ाई लड़ी है. चिराग पासवान अल्पसंख्यकों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं. 2025 में एनडीए सरकार के गठन में लोजपा की अहम भूमिका होगी. प्रदेश महासचिव सह सीवान प्रभारी नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य कमजोर वर्गों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करना है. इसी उद्देश्य से पूरे बिहार में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस अवसर पर दयानंद पांडेय, अजित पासवान, धमेंद्र गहलौत, मुन्ना मांझी, सुनिल कुशवाहा, उमा देवी, अमोद मांझी, शौकत खान, मासूम अली, राहुल कुमार, ललित मांझी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है