22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देगा जदयू

शनिवार को जदयू कोर कमेटी की बैठक में महिलाओं अति पिछड़ा अनुसूचित जनजाति सहित सबके हित में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को पंचायतों तक ले जाने का फैसला किया गया.इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जायेगी.

प्रतिनिधि,सीवान. शनिवार को जदयू कोर कमेटी की बैठक में महिलाओं अति पिछड़ा अनुसूचित जनजाति सहित सबके हित में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को पंचायतों तक ले जाने का फैसला किया गया.इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जायेगी. शहर के महादेवा स्थित सांसद आवास पर हुई बैठक में पार्टी तथा इसके विभिन्न जनसंगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.पार्टी नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होना है. इसलिए हमारी जिम्मेवारी अधिक हो जाती है. पार्टी को मजबूत करने के लिए आगे अब लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.. जिसकी रूप रेखा भी जल्द बना लिया जाएगा.अब लगातार इस कोर कमेटी की बैठक होती रहेगी. हम सभी स्तर की समीक्षा कर आगे की तैयारी करेंगे हमारे नेता ने महिलाओं अति पिछड़ा अनुसूचित जनजाति सहित सबके हित में जो कार्य किया है उसकी चर्चा पंचायत तक करेंगे हमें इतना सजग रहना है कि किसी परिस्थिति से निपटने के लिए मजबूत रहना है सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने पार्टी और अपने नेता के लिए हमेशा मजबूती से साथ देने का भरोसा दिलाया. जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने माह के हर दिन जिले में रहने की बात कही. बैठक में जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह, संगीता यादव , पार्टी के वरिष्ठ नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, बबलू चौहान , राजेश्वर चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, उमेश ठाकुर, मुर्तुजा अली कैसर, टुनटुन प्रसाद, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, नन्दलाल राम , प्रमोद प्रियदर्शी, नागेंद्र पटेल, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रिंस सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel