प्रतिनिधि,सीवान.शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए सिवरेज सिस्टम स्थापित करने व मुख्य मार्ग पर हर दिन सजनेवाली सब्जी मंडी से उत्पन्न हो रही जाम की समस्या से राहत दिलाने को लेकर बड़ी पहल हुई है.इसके साथ ही मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड को हाइटेक बनाकर यात्री सुविधाओं के विस्तार पर भी अमल करने की मांग उठी है. वार्ड पार्षदों के ऐसी मांग को देखते हुए नगर परिषद सीवान की मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार से उनके गोपालगंज दौरे के दौरान मुलाक़ात कर ये मांगें रखीं. मुख्य पार्षद ने मंत्री से अनुरोध किया कि मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड को हाइटेक बनाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए ताकि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण मिल सके. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बस स्टैंड पर न तो पर्याप्त बैठने की व्यवस्था है और न ही बेहतर शौचालय या पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं सुलभ हैं. ऐसे में एक हाइटेक बस स्टैंड शहर के परिवहन ढांचे को मजबूती देगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा. मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने शहर की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक जलजमाव को लेकर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने सुझाव दिया कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में जल निकासी की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक समग्र और आधुनिक सिवरेज सिस्टम स्थापित किया जाये.इससे न सिर्फ बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी, बल्कि शहर के स्वच्छता अभियान को भी गति मिलेगी.सब्जी मंडी को लेकर भी उन्होंने एक ठोस प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैरवा रोड स्थित दारोगा राय कॉलेज के पास मुख्य सड़क पर अस्थायी रूप से सब्जी मंडी लगाई जा रही है. जिससे भारी ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. आम नागरिकों और विद्यार्थियों को इससे काफी दिक्कत होती है.उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि नगर परिषद को शहर से बाहर उपयुक्त जमीन खरीदने की अनुमति दी जाये ताकि वहां स्थायी रूप से सब्जी म की दुकानें लगाई जा सके. इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि व्यापारियों को भी व्यवस्थित स्थान मिलेगा.मुख्य पार्षद ने बताया कि इन सभी मांगों का उद्देश्य शहर को स्मार्ट और सुगम बनाना है ताकि आम नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें. उन्होंने आशा जताई कि नगर विकास एवं आवास विभाग इन जनहितकारी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठायेगा. इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, वार्ड पार्षद राज कुमार बांसफोर, प्रेम शीला देवी, रीना देवी, अर्जुन कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे. उन्होंने भी शहर की समस्याओं और संभावनाओं पर अपने सुझाव रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है