20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद में दी गयी योजनाओं की जानकारी

महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत में विजय महिला जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.ग्राम संगठन के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक कृष्ण कुमार गुप्ता ने महिलाओं को सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराए. साथ ही महिलाओं को अपनी आवाज बुलंद कर अपनी आकांक्षा साझा करने के लिए प्रेरित किया.

प्रतिनिधि,सीवान . महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत में विजय महिला जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.ग्राम संगठन के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक कृष्ण कुमार गुप्ता ने महिलाओं को सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराए. साथ ही महिलाओं को अपनी आवाज बुलंद कर अपनी आकांक्षा साझा करने के लिए प्रेरित किया. महिला संवाद में महिलाओं को ऑडियो वीडियो चलचित्र के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है. कार्यक्रम में योजनाओं की जानकारी मिलने के बाद महिलाओं ने मुखरता से अपनी आकांक्षा को साझा किया हैं. इसके अलावा महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत की महिलाओं ने सोलर लाइट , पुस्तकालय, वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी, लघु और कुटीर उद्योग, सिंचाई की सुविधा आदि की मांग मुखरता से की है.दीदियों ने मुखरता से अपनी अपनी आकांक्षा संवाद कार्यक्रम में जाहिर की.आकांक्षा जाहिर करने वाली दीदी में सोना देवी, अंजू देवी, आरती राम,मिनटा देवी, मनीषा श्रीवास्तव, माया देवी, पूनम देवी, भागीरथी देवी,रिंकू देवी, सुप्रिया राय, पूजा सिंह, निक्की राय, अंजलि गुप्ता आदि महिलाए शामिल थी. कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुभाष कुमार, लाइवलीहुड विशेषज्ञ विपिन कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक सुनील कुमार, सामुदायिक समन्वयक अमित कुमार, अनंती देवी, गोविंद सिंह, संगीता कुमारी, विशाल कुमार, अमित कुमार, एमआईएस राजू शर्मा , मुरारी कुमार, प्रशांत साह लेखापाल विकास कुमार शर्मा के साथ जीविका ग्राम संगठन की दीदी और पंचायत की अन्य दीदी भी शामिल हुई.फोटो :10- महिला संवाद में उपस्थित जीविका दीदी प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के उसरी खुर्द पंचायत में शुक्रवार को नित्य ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद का आयोजन किया गया. संगठन के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह, जिला जीविका कार्यालय से प्रबंधक जॉब्स, क्षेत्रीय समन्वय सुमन कुमार, सामुदायिक समन्वय अभिषेक कुमार, मोहम्मद अजहर के द्वारा किया गया.संवाद में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे साइकिल योजना,पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नल जल योजना, पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, शौचालय योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना और भी अन्य योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी वाहन द्वारा वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. साथ ही उपस्थित दीदियों से योजनाओं के लाभुक दीदियों से अनुभव साझा किया गया. संवाद में लगभग दो सौ से अधिक जीविका दीदियां व विभिन्न वार्डो से अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel