20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

43 लाख की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन

स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने महाराजगंज के विभिन्न गांव व टोलों में लगभग 43 लाख रुपये की राशि से निर्मित सड़क व भवन का उद्घाटन किया.

प्रतिनिधि,महाराजगंज.स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने महाराजगंज के विभिन्न गांव व टोलों में लगभग 43 लाख रुपये की राशि से निर्मित सड़क व भवन का उद्घाटन किया. विधायक ने नगर पंचायत के जगदीशपुर गांव में 10 लाख की लागत से तैयार चबूतरा व नौ लाख की लागत से तैयार पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. विधायक ने शहर के एक मदरसे में 11 लाख की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन भी किया.उन्होंने 14 लाख की लागत से तैयार धोबावलिया गांव में महाराजगंज-अफ़राद व महुआरी-रिसौरा व धोबावलिया के बीच संपर्क सड़क उद्घाटन किया.लोगों विधायक का गाजे बजे के साथ स्वागत किया.इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र का कोई गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा. सड़क, बिजली, पानी, आवास, स्कूल व स्वास्थ्य से संबंधित मामलों के निदान के लिए मैं खुद क्षेत्र भ्रमण कर रहा हूं.विधायक ने कई योजनाओं व सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, कांग्रेस नेता जग्गा सिंह, पूर्व शिक्षक भृगुनाथ सिंह, पूर्व मुखिया परमात्मा प्रसाद, पूर्व बीडीसी केदार मांझी, पारस प्रसाद, हरिराम पड़ित, न्यूलाल सिंह व सोनू कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel