प्रतिनिधि सीवान. शिक्षा विभाग ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए समय सारणी तैयार किया है. इससे जिले के प्राइमरी,मिडिल,उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था सुदृढ होगी. विभाग की ओर से तैयार की गई समय सारणी के अनुरूप विद्यालय में पढ़ाई होगी. विभाग द्वारा जारी किए गए पाठ टीका पर चर्चा के लिए विद्यालय की शैक्षणिक अवधि समाप्त होने के बाद शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के बीच करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें अगले दिन होने वाली पढ़ाई पर आधारित चर्चा करनी है.जिससे छात्रों को नियमित रूप से समय सारणी के अनुरूप पढ़ाया जा सके. इसकी निगरानी करने की जिम्मेवारी हेडमास्टरों को दी गयी है.शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर कहा है कि स्कूलों के जांच ऐसा देखा गया है कि विद्यालयों में समय सारणी के अनुरूप एवं पाठ टीका के अनुसार विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था का संधारण नहीं हो रहा है. साथ ही छात्रों को जिस सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करना है उसको ध्यान में नहीं रखा जा रहा है. जिसके चलते छात्रों को विषय मे पकड़ नही हो रही है. विभाग की ओर से स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि विद्यालयों में निर्धारित समय के दौरान एवं निर्धारित समय सारणी के अनुसार शैक्षणिक कार्य संपन्न कराया जाय. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि समय सारणी के अनुसार पढ़ाई कराने का निर्देश हेडमास्टरों व शिक्षकों को दे दिया गया है. नए सत्र की शुरुआत हो जाने के बाद जांच के काम में जो दिक्कतें देखने को मिल रही है ,वह पूरी तरह से समाप्त होनी चाहिए. प्रधानाध्यापक नियमित रूप से चलने वाले पाठ टीका का अवलोकन स्वयं करें. जिससे अगले दिन होने वाली पढ़ाई प्रभावित न हो. सभी शिक्षकों को नियमित रूप से समय से विद्यालय आने और पाठ का संधारण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रधानाध्यापकों को यह भी कहा है कि विद्यालय के सभी वर्ग कक्ष में समय सारणी उपलब्ध कराई जाए. ताकि कक्षा में पढ़ने वाले छात्र एवं उसमें पढ़ने वाले शिक्षकों को किसी तरह का कन्फ्यूजन ना रहे और छात्रों की पढ़ाई सिलेबस के अनुसार हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

