प्रतिनिधि,सीवान. शनिवार की सुबह उच्च न्यायालय पटना के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति खातिम रजाने मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुरुष व महिला वार्ड, रसोईघर, सेल, कारा अस्पताल का निरीक्षण किय. बंदियों से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए. बंदियों को पूर्ण न्याय का भरोसा दिलाया. कारा के प्रशासन एवं कल्याण कार्यों का जायजा लिये .न्यायाधीश के द्वारा जेल की साफ-सफाई एवं बंदियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमानुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण तकरीबन दो घंटे तक चला. निरीक्षण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतिश कुमार सिंह, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुनृील कुमार, काराधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक दिनेश कुमार ठाकुर, कारा चिकित्सक, डॉ राज कुमार राम, सहायक अधीक्षक एवं अन्य कारा कर्मी मौजूद रहे. सड़क दुर्घटना में युवक की मौत सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव के समीप एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.मृतक गोपलापुर निवासी अर्जुन बताया जा रहा हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक का बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई.वही कुछ लोगों का कहना हैं कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद वे लोग बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर तले गये इसकी भनक पुलिस को भी नही लगी.मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की कोई सूचना नही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

