प्रतिनिधि,मैरवा सोमवार को मैरवा प्रखंड के कबीरपुर और मैदानिया में सत्यम और गौतम महिला ग्राम संगठन जीविका संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समन्वयक विद्यावती देवी, आशा देवी और संतोषी देवी ने गांवों में शौचालय, आवास, सड़क, नाली ,गली के साथ पेंशन राशि को बढ़ाने की मांग किया है. इसके साथ ही पंचायत के प्रत्येक गावों में लाइब्रेरी, उप स्वास्थ्य केंद्र, तथा उद्योग स्थापित कर प्रशिक्षण के साथ मार्केटिंग की व्यवस्था करने की मांग की है. अन्य जीविका दीदियों ने सरकार द्वारा महिलाओ के लिए संचालित योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा हमलोगों के लिए जितनी योजना संचालित की है. उसे हम सभी मिलकर धरातल पर उतार देंगे तो हमे किसी पर आश्रित होने की जरूरत नही होंगी. हमें अपने बच्चों को लालन पालन में किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत नही पड़ेगी.बशर्ते ईमानदारी से मेहनत करनी होगी. प्रखंड परियोजना प्रबंधक विवेक प्रतीक ने संगठन से जुड़ी महिलाओं को जागृत करते हुए कहा की स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है. सरकार हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में अग्रसर है. इस दौरान बीडीओ धनंजय कुमार और बीपीआरओ सुजीत कुमार ने सरकार की योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला है. संवाद कार्यक्रम में जीविका कॉर्डिनेटर ओमप्रकाश कुमार सहित सत्यम और गौतम ग्राम संगठन की सैकड़ो महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है