22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फल और ड्राइ फ्रूट्स का बाजार प्रभावित

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर मन मस्तिष्क के साथ साथ बाजार पर भी पड़ा है. फल और ड्राइ फ्रूट्स की कीमत बढ़ गयी है. कश्मीर से सेब और ड्राई फ्रूट्स की आपूर्ति में रुकावट के कारण मंडियों में कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों में आने वाले समय में कीमतों को लेकर चिंता बढ़ रही है.

प्रतिनिधि, सीवान. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर मन मस्तिष्क के साथ साथ बाजार पर भी पड़ा है. फल और ड्राइ फ्रूट्स की कीमत बढ़ गयी है. कश्मीर से सेब और ड्राई फ्रूट्स की आपूर्ति में रुकावट के कारण मंडियों में कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों में आने वाले समय में कीमतों को लेकर चिंता बढ़ रही है. मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद कश्मीर से सेब, नाशपाती और अंगूर जैसी फलों की आपूर्ति में 20-25 प्रतिशत की कमी आ गई है. जबकि दाम में 20 फीसदी उछाल आया है. जिले के बाजारों में सेब की कीमत जो पहले 100-120 रुपये प्रति किलो थी, अब 260 -280 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. संतरे और अंगूर की कीमतें भी 80-120 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 160-180 रुपये प्रति किलो हो गई हैं. फल विक्रेता चंदन कुमार राय बताते हैं कि कश्मीर से ट्रकों की आवाजाही कम हो गई है, क्योंकि ड्राइवर सुरक्षा कारणों से रास्तों पर जोखिम नहीं लेना चाहते. इससे माल भाड़ा बढ़ गया है और कीमतें सीधे प्रभावित हुई है. कश्मीर और अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई फ्रूट्स, जैसे बादाम, अखरोट और किशमिश की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. थोक और खुदरा बाजारों में ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि बताई जा रही है. ड्राइ फ्रूट्स के लिए चिंता बढ़ी ड्राइ फ्रूट्स के लिए स्थिति और चिंताजनक है. शादी-विवाह और त्योहारों में मांग बढ़ने से कीमतें और चढ़ सकती हैं. आयातित ड्राइ फ्रूट्स की कीमतें भी 10-15 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. सप्ताह में आ रही हैं मात्र एक ट्रक फल व्यवसाइयों ने बताया कि पहले कश्मीर से सीधे सीवान के व्यवसायी फलों का व्यवसाय करते थे. जहां सप्ताह भर में चार से पांच ट्रक फल सीवान के मंडी में पहुंचती थी. लेकिन अब इस हमले के बाद मात्र फल मंडी में एक ही ट्रक आ रही हैं. वो भी ट्रक किसी व्यवसायी का सीधे कश्मीर के किसी व्यवसायी से लगाव हैं तो ही आ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel